आर्यन की शादी उसके पापा अनुराग के दोस्त रवि किशन जी की बेटी अनु के साथ तय हुई थी, शादी में कुछ ही दिन बाकी थे.
इसीलिए आर्यन अपनी बैचलर पार्टी के लिए लॉस एंजिल्स गया था, आर्यन अपनी शादी से बहुत खुश था, और अपनी बैचलर पार्टी इंजॉय कर रहा था.
लेकिन एक फोन कॉल ने आर्यन की पूरी जिंदगी बदल दी,
उस फोन कॉल में आर्यन को बताया गया कि उसे जल्दी से जल्दी इंडिया आना होगा, उसके पापा अनुराग का एक्सीडेंट हो गया है, और वह इस दुनिया में नहीं रहे.
अपने पापा की खबर सुनकर आर्यन के होश उड़ गए, उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, वो फौरन इंडिया के लिए निकल गया.
इंडिया पहुंचने के बाद, आर्य सीधा अपने गांव पंचवटी जाता है, जहां पर उसके पापा अनुराग की कोठी थी, और वहीं पर रहते थे.
वहां पहुंचने के बाद, जो आर्यन ने देखा उसे देखने के बाद आर्यन का दिल दहल गया था, आर्यन के पापा अनुराग का पूरा कमरा खून से सना हुआ था, हर तरफ अनुराग के खून के छींटे थे, आर्यन ऐसा मंजर पहली बार देखा था.
आर्यन यह सब देख ही रहा था कि, उतने मैं ही उसके बड़े पापा किशोर ने आर्यन को बताया कि तुम्हारे पापा अनुराग की बॉडी भी नहीं मिली है.
यह बात जानकर आर्यन के पैरों के नीचे से जमीन निकल गए, अरे समझ नहीं पा रहा था, कि ऐसा कैसे हो सकता है
आर्यन के परिवार में सिर्फ उसके पापा अनुराग ही थे, जो आर्यन को समझ पाते थे, जब 15 साल पहले आर्यन को उसकी मां ने बोर्डिंग स्कूल भेजा था, तब से आर्यन अपनी मां से बहुत नाराज था, आर्यन के बोर्डिंग स्कूल जाने के थोड़े टाइम बाद आर्यन की मां लापता हो गई थी,
इसी वजह से आर्यन अपनी मां का चेहरा तक भूल गया था,
आर्यन को इस बात की खुशी भी थी, कि उसे अपनी मां का चेहरा तक याद नहीं
इन सारी यादों में उलझे हुऐ, आर्यन को देख कर उसके बड़े पापा किशोर उसके पास जाते हैं, और आर्यन को संभालने की कोशिश करते हैं.
आर्यन को संभालते वक्त किशोर की नजर घड़ी पर जाती है, समय देख कर उसे इस बात का एहसास होता है कि कुछ ही देर में रात होने वाली है, इस वजह से किशोर आर्यन से कहता है, बेटा आर्यन चलो घर चलते हैं.
आर्यन किशोर की बात को काटते हुए कहता है, कि यह मेरा ही तो घर है, और आप कौन से घर की बात कर रहा है.
किशोर आर्यन के बात का जवाब देते हुए कहता है, कि हां बेटा यह कोठी तुम्हारी ही है, पर अब अनुराग इस दुनिया में नहीं रहा, तो तुम थोड़े दिन हमारे साथ हमारे घर चलो.
आर्यन को किशोर की बात ठीक लगती है, इस वजह से आर्यन किशोर के साथ उसके घर चला जाता है,
किशोर के घर पहुंचने के बाद आर्यन किशोर से पूछता है, कि आखिर मेरे पापा को क्या हुआ था और उनकी लाश क्यों नहीं मिली ?

